बचरा साइडिंग के मजदूरों के वेतन में बढ़ोत्तरी, धरना समाप्त

वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर 10 दिनों से चल रहा असंगठित मजदूरों का धरना बुधवार को समझौते के बाद समाप्त हो गया.

By JITENDRA RANA | July 9, 2025 7:39 PM
an image

पिपरवार. वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर 10 दिनों से चल रहा असंगठित मजदूरों का धरना बुधवार को समझौते के बाद समाप्त हो गया. हेम्स कंपनी प्रतिनिधियों के साथ जेएलकेएम नेताओं के साथ हुई वार्ता में पेलोडर ऑपरेटरों के वेतन में 2000, मुंशी व लेवलिंग मजदूरों के वेतन में 1500 रुपये की बढ़ोत्तरी पर सहमति बनी. समझौते के अनुसार पेलोडर ऑपरेटरों को जून महीने का वेतन अब 13500 से 15550, मुंशी व लेवलिंग मजदूरों को 8500 से बढ़ा कर 10000 रुपये दिये जायेंगे. प्रबंधन से समझौते की लिखित कॉपी मिलने के बाद धरना पर बैठे मजदूरों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गयी. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जेएलकेएम पार्टी के नेताओं ने समझौते की जानकारी देते हुए मजदूरों को बधाई दी. इसी के साथ मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कर दिया. ज्ञात हो कि एचपीसी वेतनमान की मांग को लेकर मंगलवार को बचरा साइडिंग के मजदूरों की हेम्स कंपनी प्रतिनिधियों के साथ छह घंटे तक वार्ता हुई थी. लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण निर्णय नहीं हो पाया था.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version