स्कूलों के 300 मीटर के दायरे में मांस-मछली और तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री पर रोक

रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम क्षेत्र की साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, राजस्व सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की.

By PRAVEEN | July 2, 2025 12:33 AM
an image

रांची. रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम क्षेत्र की साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, राजस्व सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की. इसमें आगामी श्रावण माह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रस्तावित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम, मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. प्रशासक ने तीन जुलाई को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम स्थल, मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाने, सफाई दो पाली में करने, मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के उपयोग और खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का निर्देश दिया. प्रशासक ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के 300 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की मांस-मछली की दुकान संचालित नहीं होगी. कोटपा एक्ट के तहत सभी विद्यालयों के 300 मीटर के भीतर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की खरीद-बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. उल्लंघन की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रवींद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू उपस्थित रहे.

मंदिरों, शिवालयों में चलेगा विशेष सफाई अभियान

नये पार्किंग स्थल के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे

बाजार शाखा की टीम पार्किंग स्थलों, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड में अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर नियम के अनुसार कार्रवाई करेगी. विभिन्न वार्डों में वाहन पड़ाव के लिए स्थलों का आकलन कर नये पार्किंग स्थलों का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. ऐसे दुकानदार जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस तो लिया है, पर अपने दुकान परिसर के बाहर अन्य व्यावसायिक गतिविधि संचालित होने दे रहे हैं, उनका लाइसेंस तत्काल रद्द होगा एवं नियमानुसार कार्रवाई कर पुनरावृत्ति पर दुकान सील की जायेगी.

नियमित फॉगिंग और एंटी लार्वा दवा छिड़काव का निर्देश

जब्त होगी सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री

सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री (कंस्ट्रक्शन मटेरियल) को चिन्हित कर तत्काल जब्त करने व नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बिरसा मुंडा बस टर्मिनल और आइटीआइ बस स्टैंड में नियमित सफाई, वर्षों से पड़े कंडम वाहनों को जब्त किया जायेगा. स्मार्ट सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का प्रतिदिन विजिट कर सीसीटीवी के माध्यम से गंदगी फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. सभी पार्कों में सफाई व ग्रास कटिंग कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version