कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में जोर-शोर से उठेगा जातिगत जनगणना का मुद्दा

Samvidhan Bachao Rally Ranchi: संविधान बचाओ रैली में जातिगत जनगणना की सच्चाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जायेगा, ताकि आम लोगों तक पूरा सच पहुंच सके. पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित कर कई मांगें की गयीं थीं. इन मांगों में प्रमुख रूप से संविधान के अनुच्छेद 15 (5) को तत्काल लागू करना, ताकि दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सके, इसलिए जातिगत जनगणना में देरी नहीं होनी चाहिए.

By Mithilesh Jha | May 4, 2025 6:03 PM
an image

Samvidhan Bachao Rally: संविधान बचाओ रैली में जातिगत जनगणना की सच्चाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जायेगा, ताकि आम लोगों तक पूरा सच पहुंच सके. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहीं हैं. उन्होंने कहा कति जातिगत जनगणना की मांग का नरेंद्र मोदी की सरकार लंबे समय से मजाक उड़ाती रही और इसके विरोध में बातें करती रही. दूसरी तरफ, कांग्रेस के निरंतर दबाव और राहुल गांधी के द्वारा मुखर होकर जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय के लिए आवश्यक बताकर लगातार संघर्ष करते रहे. नतीजा यह हुआ है कि केंद्र सरकार को इस मांग को मानने के लिए बाध्य होना पड़़ा. आखिरकार मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की.

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद की गयी थी ये मांगें

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पारित कर कई मांगें की गयीं थीं. इन मांगों में प्रमुख रूप से संविधान के अनुच्छेद 15 (5) को तत्काल लागू करना, ताकि दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिल सके, इसलिए जातिगत जनगणना में देरी नहीं होनी चाहिए.

जनगणना की प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए – कांग्रेस

कांग्रेस ने मांग की कि जनगणना की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए, जिसमें संसद में तत्काल बहस और बजट के प्रावधान हों, जाति जनगणना के आंकड़ों का उपयोग आरक्षण, शिक्षा, रोजगार और कल्याण नीतियों की मजबूती के लिए किया जाये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘संविधान बचाओ रैली में होगी कास्ट सेंसस पर बात’

केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान बचाओ रैली में जातिगत जनगणना के संदर्भ में इन मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया जायेगा. खासकर अनुच्छेद 15 (5) के अविलंब क्रियान्वयन की मांग को लेकर रैली में आने वाले लोगों को भाजपा के बहुजन विरोधी सोच, जातिगत जनगणना के विरोध और सामाजिक न्याय को दबाने के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा, ताकि ग्रामीणों तक यह बात पहुंचे कि किस तरह भाजपा उनके संवैधानिक अधिकारों को लगातार कुचल रही है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 4 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर

Transfer-Posting: रांची के कई पुलिस निरीक्षकों का तबादला, कांके थाना प्रभारी हटाये गये

रांची, जमशेदपुर और डालटनगंज में कैसा रहेगा कल का मौसम, कहां होगी बारिश, कहां गिरेगा ठनका?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version