Political News : एबीयूएसएसएल के अध्यक्ष बने सनातन मरांडी, आदिवासी उत्थान के लिए करेंगे काम

सनातन मरांडी आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड (एबीयूएसएसएल) के नये अध्यक्ष चुने गये हैं. सनातन ने मोरहाबादी के अभिवादन बैंक्विट हॉल में सहकारी समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष पद का शपथ लिया.

By PRADEEP JAISWAL | June 1, 2025 8:51 PM
an image

रांची (संवाददाता). सनातन मरांडी आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लिमिटेड (एबीयूएसएसएल) के नये अध्यक्ष चुने गये हैं. सनातन ने मोरहाबादी के अभिवादन बैंक्विट हॉल में सहकारी समिति के कार्यक्रम में अध्यक्ष पद का शपथ लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भगवान बिरसा मुंडा के परपोत्र बुधु राम मुंडा उपस्थित थे. मौके पर सनातन मरांडी ने कहा कि यह दायित्व न केवल एक सम्मान है. यह एक बड़ी जिम्मेवारी है. पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य झारखंड के आर्थिक रूप से पिछड़े और वंचित आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाना है. आज बड़ी संख्या में आदिवासी युवक-युवतियां रोजगार की तलाश में राज्य के बाहर पलायन करने को विवश हैं. उन्हें शोषण, अत्याचार, अपहरण जैसी विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. समिति के माध्यम से वे झारखंड राज्य में ही आदिवासी समुदाय के लिए आजीविका के स्थायी और सम्मानजनक अवसर सृजित करने हेतु निरंतर प्रयास करेंगे. कार्यक्रम में एबीयूएसएसएल के पंचानंद सोरेन, एल्सा सोरेन, सुदीप कुमार, ज्ञान रंजन, गैब्रियल मरांडी, राजेश सुरीन, रमेश हेंब्रम, दीपक मरांडी, बल्कु उरांव, लक्ष्मी टुडू सहित कई लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version