रांची-मुरी मार्ग व राहे-टाटीसिलवे मार्ग से हो रही बालू की तस्करी

रांची-मुरी मार्ग व राहे-टाटीसिलवे मार्ग पर रात के अंधेरे में अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन जारी है.

By JITENDRA | June 12, 2025 10:12 PM
an image

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

रांची-मुरी मार्ग व राहे-टाटीसिलवे मार्ग पर रात के अंधेरे में अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि रात 10 बजे से लेकर सुबह सात बजे तक मार्ग में सैकड़ों बालू लदे तेज रफ्तार हाइवा, ट्रक व अन्य वाहन गुजरते हैं. एनजीटी व राज्य सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सिल्ली व सोनाहातू के बालू घाटों से बालू का अवैध उठाव लगातार जारी है. बालू कारोबारी स्थानीय प्रशासन की सांठगांठ से बालू का उठाव कर रहे हैं. बालू रांची, ओरमांझी, खेलगांव, नामकुम, टाटीसिल्वे, गोंदलीपोखर क्षेत्र में ले जाया जाता है. कारोबारी फर्जी चालान का भी उपयोग कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि विगत बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बालू तस्करी पर काफी हंगामा हुआ था, उसके बाद सरकार ने बालू के अवैध उठाव व परिवहन पर सख्त रोक लगाने का निर्देश दिया था. इधर 10 जून से एनजीटी ने चार माह के लिए बालू घाटों सेर उत्खनन पर रोक लगायी है, बावजूद घाटों से बालू का उठाव व परिवहन बदस्तूर जारी है. जानकार बताते हैं कि एक हाइवा बालू पर 25 से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली होती है. प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण क्षेत्र में बालू निर्धारित दर से दोगने कीमत पर बिक रहा है. ग
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version