रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी. इस अवसर पर सीएम की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.
आज आवास में माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री आदरणीय श्री संजय सेठ जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई।@SethSanjayMP pic.twitter.com/LzWZzSyLq0
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 7, 2025
एयर शो के लिए किया आमंत्रित
रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में 19 एवं 20 अप्रैल को विश्वस्तरीय एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना की ओर से झारखंड में पहली बार रांची में एयर शो का आयोजन हो रहा है. इस लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और उन्हें आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें: Indian Air Force Air Show: झारखंड में वायुसेना का पहला एयर शो रांची में, रांची DC से मिले एयरफोर्स अफसर
वायुसेना के अधिकारियों ने डीसी से की थी मुलाकात
झारखंड में भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) का पहला एयर शो राजधानी रांची में आयोजित किया जा रहा है. पिछले दिनों रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से उनके कार्यालय कक्ष में भारतीय वायुसेना की टीम ने मुलाकात की थी. भारतीय वायुसेना की टीम ने उपायुक्त से रांची में सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किए जानेवाले एयर शो को लेकर जानकारी दी थी और आवश्यक सहयोग देने का आग्रह किया था. डीसी ने टीम को आश्वस्त किया था कि उन्हें जिला प्रशासन हर संभव मदद देगा.
ये भी पढ़ें: JPSC नियुक्ति घोटाले में रांची के AC राजेश्वर नाथ आलोक समेत 18 को बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
ये भी पढ़ें: झारखंड में आज से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात, चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: झारखंड में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या, रामनवमी की रात देखने गया था नवमी मेला
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह