Railway News : संजय सेठ ने रेल मंत्री से अहमदाबाद, जयपुर, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए ट्रेनें मांगी

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रांची से कई शहरों के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र में 4200 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं के लिए आभार जताया.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 25, 2025 1:07 AM
an image

रांची. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नयी दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर रांची से कई शहरों के लिए नयी ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र में 4200 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं के लिए आभार जताया. वर्षों से लंबित सिल्ली-इलू रेललाइन के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया.

रांची के आसपास के स्टेशनों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पैसेंजर शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह

श्री सेठ ने राजधानी रांची से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए सीधी ट्रेन सेवा और रांची के आसपास के स्टेशनों व सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पैसेंजर शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन से रांची सहित आसपास के दर्जनभर से अधिक जिलों और दो-तीन राज्यों से लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. विद्यार्थी, किसान, नौकरीपेशा, व्यवसायी, पर्यटक तथा विभिन्न बीमारियों का इलाज कराने वाले लोग रांची से दक्षिण भारत, गुजरात, राजस्थान, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे शहरों की यात्रा करते हैं, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. इन शहरों के लिए रांची से सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जानी चाहिए. श्री सेठ ने रांची से सिल्ली, मुरी, हजारीबाग के लिए पैसेंजर व शटल ट्रेनों के परिचालन का आग्रह किया. वहीं, रांची लोकसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरपास का लोकार्पण कर उन्हें चालू करने की भी मांग की.

प्रमुख मांगें

रांची-लोहरदगा रेल खंड में रेलवे लाइन पिलर संख्या 423/15 के समीप पुंदाग-भागलपुर टोला के पास पहुंच पथ का निर्माण हो.

रांची से सिल्ली और मुरी के लिए शटल ट्रेन का परिचालन किया जाए। इस ट्रेन का दिनभर में चार फेरे सुनिश्चित किये जायें.

रांची से ऋषिकेश और हरिद्वार के लिए नयी ट्रेन चलायी जाये.

टाटा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (12834) ट्रेन का विस्तार रांची तक किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version