केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने संभाला पदभार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपना पदभार संभाल लिया. पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.

By Sameer Oraon | June 11, 2024 2:11 PM
an image

रांची : रांची से सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय में अपना पदभार संभाल लिया है. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गुलदस्ता देकर उन्हें शुभकामनाएं दी. इस दौरान उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा. गौरतलब हो कि पीएम मोदी की कैबिनेट में पहली बार संजय सेठ को जगह दी गयी है. 9 जून को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.

संजय सेठ बोले- केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 9 जून को शपथ ग्रहण किया था. इसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदर्शों से चल कर दोगुनी ऊर्जा से काम करूंगा. सोमवार को उन्होंने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी संजय सेठ को मिलकर बधाई दी. ज्ञात हो कि झारखंड की एक और सांसद को नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है.

लोकसभा चुनाव 2024 में संजय सेठ ने यशस्विनी सहाय को हराया

केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ की ये दूसरी जीत है. पहली बार उन्होंने साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा. जहां उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को हराया. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने सुबोधकांत सहाय की जगह उनकी बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया था. लेकिन संजय सेठ के हाथों यशस्विनी सहाय को हार का सामना करना पड़ा था.

40 साल से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं संजय सेठ

संजय सेठ झारखंड की राजनीति में चार दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं. 25 अगस्त 1959 को इनका जन्म हुआ. इनके पिता का नाम चांद नारायण सेठ और मां का नाम करुणा सेठ है. 27 नवंबर 1983 को नीता सेठ से इनका विवाह हुआ. इनकी एक पुत्री और एक पुत्र है. कॉलेज लाइफ से ही वे सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. इन्होंने बीकॉम, एलएलबी के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट्स इंडस्ट्रियल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. कानपुर, रांची और दिल्ली तीन जगह से पढ़ाई की है.

Also Read: Jharkhand : संजय सेठ को पहली, तो अन्नपूर्णा देवी को दूसरी बार कैबिनेट में मिली जगह, मना जश्न

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version