रांची सांसद संजय सेठ तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करने जा रहे हैं. इसे लेकर सांसद ने आड्रे हाउस में प्रेस वार्ता का अयोजन किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5 मई से किया जायेगा. प्रेस वार्ता करते हुए सांसद संजय सेठ ने बताया कि केवल रांची लोकसभा के 6 विधानसभा क्षेत्र से कुल 22 सौ कलाकार इसमें हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड की कला-संस्कृति को एक मंच प्रदान करना है. ताकि कलाकारों को झारखंड की कला प्रदर्शनी के लिए एक मंच मिल सके. झारखंड में एक कहावत है जे नाची से बाची. झारखंड की खासियत ही यही है. इसी को ध्यान में रखते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें