पिपरवार. राय कोलियरी के निकट सपही नदी का छलका पुल प्रत्येक वर्ष मॉनसून में क्षतिग्रस्त हो जाता है. लेकिन इस बार मॉनसून के पहुंचने से पहले ही पुल में बड़ी दरार आ गयी है. यदि नदी का जलस्तर बढ़ा, तो इस बार फिर से आवागमन बाधित होने की स्थिति पैदा हो सकती है. दरार की वजह से पुल को नुकसान हो सकता है. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष पुल की मरम्मत की गयी थी. अभी पांच दिन पूर्व ही पुल का संपर्क पथ का निर्माण कार्य पूरा कर आवागमन के लिए खोला गया है. ऐसे में आमलोगों को मॉनसून में होने वाली परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है. क्षेत्र के जीएम सहित सिविल विभाग के अधिकारी भी रोजाना इसी पुल से आवागमन करते हैं. बावजूद इसके पुल के दरार को पाटने का काम नहीं किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जब भी यह पुल क्षतिग्रस्त होता है. लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है. दो पहिया वाहन चालकों को जान जोखिम में डाल ट्रांसपोर्टिंग यूपी ब्रीज से आवागमन करना पड़ता है. इसलिए लोगों की सिविल विभाग से मांग है कि समय रहते पुल में पड़ी दरार को दुरूस्त कर लिया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें