Ranchi News : रांची मेरी जन्मभूमि, यहीं से सीखा, यहीं से पाया : डॉली जैन

मात्र 18.5 सेकंड में साड़ी पहनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट डॉली जैन बुधवार को अपने शहर रांची पहुंचीं.

By MUNNA KUMAR SINGH | June 26, 2025 7:03 PM
an image

सिर्फ 18.5 सेकेंड में साड़ी पहनाने वाली साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट पहुंचीं रांची

सातवीं तक की पढ़ाई, मुंबई की कई बड़ी सेलिब्रेटी क्लाइंट लिस्ट में हैं शामिल

साड़ी को बनाया ग्लैमर का प्रतीक

बिना औपचारिक शिक्षा के डॉली ने साड़ी पहनाने की कला को प्रोफेशन में तब्दील किया और देश-विदेश में पहचान बनायी. आज 325 से अधिक तरह से साड़ी बांधने का रिकॉर्ड उनके नाम है. वे श्रीदेवी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, नीता अंबानी, कटरीना कैफ, सारा अली खान समेत कई बॉलीवुड और हाइ-प्रोफाइल हस्तियों के लिए साड़ी ड्रेपिंग कर चुकी हैं. डॉली के इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जहां महिलाओं को स्टाइलिंग और ड्रेपिंग टिप्स साझा करती हैं.

श्रीदेवी ने दी थी प्रेरणा

साड़ी से दूरी, फिर गहराई

शादी के बाद कोलकाता में रहने वाली डॉली ने बताया, मेरे ससुराल में केवल साड़ी पहनने की परंपरा थी. मुझे साड़ी पसंद नहीं थी. लेकिन, धीरे-धीरे इस परिधान से प्रेम हो गया. रात 11 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक मैं खुद पर प्रैक्टिस करती थी. कैसे साड़ी पहनाएं, कैसे खुद पहनें. फिर इसे नेम, फेम और अर्निंग से जोड़ दिया.

समाज ने कहा पागल हो अब वही ताकत बना

महिलाओं को दी प्रेरणा, आधा घंटा सिर्फ खुद के लिए निकालें

डॉली कहती हैं, महिलाएं सपने देखें, उन्हें पूरा करें. मगर परिवार को साथ लेकर चलें. 24 घंटे में सिर्फ आधा घंटा खुद के लिए निकालें, वही आपकी पहचान बनेगी. मैंने समाज की सोच बदली है, आप भी बदल सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version