निजी वाहन और यात्री वाहनों के लिए क्या है रूट प्लान
रांची के यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक निजी और यात्रों वाहनों के लिए एसएसपी आवास चौक से एसएसपी चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य जगहों पर संचालित हो सकेंगे. वहीं, जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक रेडियम चौक आने वाले रोड में भी सामान्य वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी.
Also Read: रांची नगर निगम ने गीले और सूखे कचड़े को लेकर बनाया नया नियम, पालन नहीं किया तो बंद होंगी ये सुविधाएं
पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक तक वाहनों का आवागमन रद्द
पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक, अपर बाजार से शहीद चौक, चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक, थड़पखना वाले मार्ग के साथ साथ पुरुलिया रोड से सर्जना चौक, विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का आवागमन पर पाबंदी लगायी गयी है.
पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड तक भी नहीं आ जा सकेंगे
पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी. वहीं, चर्च रोड से मेन रोड, उल हाउस के पास मेन रोड की तरफ, कर्बला चौक से रतन पीपी, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक, राजेंद्र चौक से ओवर ब्रीज होकर सुजाता चौक, पटेल चौक से मुंडा चौक, बहु बाजार से मुंडा चौक होते हुए सिरमटोली, जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहु बाजार तक सामान्य वाहनों के आवागमन रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कांटा टोली से बहु बाजार आने जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन भी बहु बाजार तक होगा. इसके बाद वहां से चुटिया थाना तक ही वाहन चालक जा सकते हैं. साथ ही साथ पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ भी सामान्य आ जा नहीं सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि रांची के अन्य मार्गों में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जाएगा.
Also Read: रांची के अंतर्राष्ट्रीय शोध सम्मेलन में डॉ तपन कुमार शांडिल्य बोले- भारत प्राचीन सभ्यताओं का उद्गम स्थल