तुमांग में सरहुल शोभायात्रा आज

तुमांग में सरहुल पूजा हर्षोल्लास मनाया गया.

By DINESH PANDEY | April 19, 2025 8:07 PM
feature

प्रतिनिधि, खलारी. तुमांग में सरहुल पूजा हर्षोल्लास मनाया गया. सरहुल झखरा स्थल डाली कतारी में पाहन लालदेव गंझू ने पूरे पारंपरिक तरीके से तीन मुर्गे की बलि देकर महतो मनोज गंझू व भुइंहर शिवनाथ भोगता के सहयोग से पूजा की. उसके बाद पाहन ने सभी लोगों के बीच फूलखोंसी किया. वहीं उपस्थित लोगों ने नगाड़े की थाप पर गीत नृत्य का आनंद लिया. झखरास्थल पर पूजा के बाद तहरी प्रसाद बनाया गया. जिसे सभी लोगों के बीच वितरण किया गया. वहीं पाहन गांव के रैयतो के साथ घर-घर गये. जहां पाहन का पैर धोकर स्वागत किया गया. वहीं रविवार को तुमांग में भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा ढूब से बिरसा चौक होते हुए धमधमिया बी टाइप तक जायेगी. मौके पर रोहिणी परियोजना पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर दीपक कुमार, केपी नायक, मुकद्दर कुमार, लहसन भोगता, अमृत भोगता, बालेसर भोगता, रिझू गंझू, रमेशर भोगता, उमेश लोहरा, लालमणि भोगता, पुसन गंझू, अनिल पासवान, जगलाल गंझू, दारा सिंह, राजेंद्र गंझू, श्रवण भोगता, मनीचरवा गंझू, सूरज लोहरा, मुरारी मेहता, जगमोहन गंझू, कलपू लोहरा, सुनील गंझू, विनोद मुंडा, अरुण गंझू, सिमलाल गंझू सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version