Sarkari Naukri 2025: झारखंड में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, किस महीने तक पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया, क्या बोले शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन?

Sarkari Naukri 2025: झारखंड में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारी इस सप्ताह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | February 3, 2025 6:25 AM
an image

Sarkari Naukri 2025: रांची, सुनील कुमार झा-झारखंड में 26001 सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर पिछले माह सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में अपना निर्णय सुनाया है. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारी इस सप्ताह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शिक्षा विभाग अगले शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी कर रहा है. राज्य में नया शैक्षणिक सत्र अप्रैल से शुरू होगा. सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्णय के बाद परीक्षा के रिजल्ट नये सिरे से तैयार करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब परीक्षा में शामिल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे. वहीं नियुक्ति में शामिल सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब क्वालिफाइंग मार्क्स में छूट नहीं मिलेगी.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारियों की होगी बैठक


सुप्रीम कोर्ट व झारखंड हाइकोर्ट के निर्णय के बाद इससे पड़नेवाले प्रभाव को लेकर इस सप्ताह स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में कोर्ट के आदेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार के साथ इससे पड़ने वाले प्रभाव पर भी विचार किया जायेगा. इससे सरकार को भी अवगत कराया जायेगा. पारा शिक्षकों के मामले में आगे के कानूनी पहलुओं पर विचार किया जायेगा. राज्य में 26 हजार सहायक आचार्य में से 13 हजार पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित है. जबकि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों की संख्या लगभग 11500 है.

प्राथमिक स्कूलों में नौ साल बाद नियुक्ति


झारखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इससे पूर्व वर्ष 2015 में आवेदन मांगा गया था. वर्ष 2015 के आवेदन के आधार पर ही बाद में भी हाइकोर्ट के आदेश से शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. ऐसे में वर्ष 2015 के बाद रिक्त हुए शिक्षकों के पद पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है. ऐसे में देखा जाये तो प्राथमिक व मध्य विद्यालय में नौ वर्ष बाद शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित


राज्य में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित है. इनमें से प्रथम चरण में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. इसके बाद दूसरे चरण में 24 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. दूसरे चरण की नियुक्ति के पूर्व झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जायेगी. राज्य में छात्र शिक्षक अनुपात देश में सबसे खराब है. केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 35 छात्र पर एक शिक्षक हैं.

नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी-रामदास सोरेन


शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि सहायक आचार्य नियुक्ति को लेकर न्यायालय के आदेश के बाद अब नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी. नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा, ऐसे में अप्रैल तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लेने की तैयारी की जा रही है. विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के JAC बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तरीख को करेंगे ज्वाइन, मैट्रिक और इंटर की कब से होगी परीक्षा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version