Sarkari Naukri: रिम्स में तैनात होमगार्ड जवानों का भत्ता होगा डबल, प्रतिदिन मिलेंगे 1088 रुपए
Sarkari Naukri: रिम्स रांची में काम करने वाले होमगार्ड के जवानों के लिए खुशखबरी है. सरकार इनका भत्ता बढ़ाने जा रही है. अभी होमगार्ड के जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए मानदेय मिलते हैं, जिसे बढ़ाकर 1088 रुपए कर दिया जायेगा. 15 अप्रैल को इस फैसले पर मुहर लगने की उम्मीद है.
By Mithilesh Jha | April 7, 2025 9:52 AM
Sarkari Naukri| रिम्स में तैनात होमगार्ड के जवानों का भत्ता 500 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1,088 रुपए कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं, 10 साल से अधिक समय से काम करने वाले होम गार्ड के जवानों को समायोजित भी किया जा सकता है. इसे 15 अप्रैल को होने वाली रिम्स शासी परिषद (जीबी) की बैठक में लाने की तैयारी है. वर्तमान में रिम्स प्रबंधन होमगार्ड जवानों को भत्ता के मद में प्रतिदिन 500 रुपए के हिसाब से फंड उपलब्ध कराता है. झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के 14 अगस्त 2024 के फैसले का हवाला देते हुए प्रस्ताव रिम्स प्रबंधन को दिया था.
15 अप्रैल को 11:30 बजे होगी रिम्स शासी परिषद की बैठक
इस पर रिम्स जेनरल बॉडी (जीबी) से अनुमति लेने जा रहा है. बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल 2025 को दिन के 11:30 बजे से प्रशासनिक भवन में होगी.
नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन देने की तैयारी
रिम्स शासी परिषद की बैठक में नेत्रदान और अंगदान करने वालों को मुफ्त मोक्ष वाहन उपलब्ध कराने का एजेंडा भी आ सकता है. बैठक में निर्णय होने पर इसे तत्काल लागू कर दिया जायेगा.
10 साल से अधिक काम करने वालों को किया जा सकता है समायोजित
रिम्स में 10 साल से अधिक समय से काम करने वालों को समायोजित करने का प्रस्ताव भी जीबी में रखा जा सकता है. इन कर्मियों को तृतीय और चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने की तैयारी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।