सावधान! झारखंड में फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आप भी तो नहीं हो गए शिकार
Sarkari Naukri: झारखंड में फर्जी वेबसाइट के जरिए नियुक्तियों के नाम पर पैसे की ठगी की जा रही है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. अभियान निदेशक अबु इमरान ने युवाओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलानेवाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें. e-aushadhijharkhand.online फर्जी वेबसाइट है. आधिकारिक वेबसाइट पर भी भरोसा करें.
By Guru Swarup Mishra | April 13, 2025 4:08 PM
Sarkari Naukri: रांची-झारखंड में फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है. झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति के नाम पर विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने युवाओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलानेवाले फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और इसके अनुषंगी इकाइयों में भर्ती विज्ञापन आईपीआरडी द्वारा जारी रिक्ति सूचना के माध्यम से की जाती है. विज्ञापन की जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in/ पर भी दी जाती है.
फर्जी है विज्ञापन, झांसे में नहीं आएं-अभियान निदेशक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक को आज विभिन्न संचार माध्यमों से सूचना प्राप्त हुई कि ई-औषधि नामक एक फर्जी विज्ञापन के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गयी है. अभियान निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस विज्ञापन से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और इसके अनुषंगी इकाइयों का कोई वास्ता नहीं है. यह विज्ञापन फर्जी है. बेरोजगार युवा इस झांसे में नहीं आएं. अभियान निदेशक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
फर्जी वेबसाइट: e-aushadhijharkhand.online
इस बाबत आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा उदयपुरी ने भी स्पष्ट किया है कि आयुष निदेशालय द्वारा e-aushadhi के लिए कोई भी नियुक्ति नहीं निकाली गयी है और न ही किसी तरह की राशि की मांग की गयी है. e-aushadhijharkhand.online वेबसाइट पर दी गयी सभी नियुक्तियां फर्जी हैं और आयुष निदेशालय द्वारा ऐसी कोई भर्ती नहीं की जा रही है. यह वेबसाइट फर्जी है. सोशल मीडिया पर दिये जा रहे ऐसे विज्ञापन से बचें.
सावधानी बरतने के लिए सुझाव
झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आवेदन करें.
किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी नहीं दें.
भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर ही भरोसा करें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।