हेमंत सोरेन ने युवाओं को दी सरकारी नौकरी की सौगात, 49 प्रशिक्षण अधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- पूरी दुनिया में हुनर का मोल
Sarkari Naukri : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 49 प्रशिक्षण अधिकारियों (ट्रेनिंग ऑफिसर्स) को नियुक्ति पत्र सौंपा.
By Dipali Kumari | March 5, 2025 5:22 PM
Sarkari Naukri :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 49 प्रशिक्षण अधिकारियों (ट्रेनिंग ऑफिसर्स) को नियुक्ति पत्र सौंपा. यह नियुक्ति श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तहत की गई। पिछले वर्ष सितंबर माह में भी 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। इस मौके पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और श्रम मंत्री संजय यादव भी उपस्थित रहे।
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी प्रशिक्षण अधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘आप सभी सरकार के अंग के रूप में चयनित हुए हैं. ITI के छात्र मुझसे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिलते रहते थे। उनके लिए अक्सर शिक्षक और ट्रेनर का आभाव देखने को मिलता था. उसी कड़ी में आप सभी का चयन हुआ है ताकि आप बच्चों को बेहतर शिक्षा और हुनर प्रशिक्षण दें. पूरी दुनिया में आज हुनर का मोल है। अगर आप हुनरमंद हैं तो आपको कहीं भी रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को कोई भी संस्थान और उद्योग लेना चाहता है. आप सभी नवचयनित लोगों की जिम्मेवारी होगी कि युवाओं को आप बेहतर प्रशिक्षण दें, ताकि उन्हें अच्छा रोजगार मिल सके.
आज प्रोजेक्ट भवन में नवचयनित प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ। पिछले वर्ष सितंबर माह में 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। आप सभी नवचयनित युवाओं और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।