आधा झारखंड नहीं जानता इस योजना के बारे में, जरूरतमंदों को हर महीने मिलते हैं 1000 रुपए, आवेदन प्रक्रिया है बेहद आसान
Sarvjan Pension Yojana : आधा झारखंड नहीं जानता कि राज्य सरकार ऐसी योजना चलाती है, जिसके तहत जरूरतमंदों को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है. आप भी जान लीजिए कि ये कौन सी योजना है और कितने पैसे मिलते हैं.
By Dipali Kumari | March 16, 2025 12:03 PM
Sarvjan Pension Yojana| झारखंड सरकार आम जनता के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है. आज भी राज्य में आधे से अधिक लोग शायद ही इन महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानते होंगे. फलस्वरूप वे इन योजनाओं का लाभ लेने से भी वंचित रह जाते हैं. जरूरतमंद लोगों के लिए राज्य सरकार की एक बेहद महत्वपूर्ण योजा है- ‘सर्वजन पेंशन योजना’. इस योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को हर महीने राज्य सरकार 1,000 रुपए की सहायता राशि देती है. अगर आप भी इस योजना के संबंध में नहीं जानते, तो आज हम आपको इससे संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं.
क्या है सर्वजन पेंशन योजना?
झारखंड सरकार द्वारा राज्य के जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए वर्ष 2021 में सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रतिमाह 1000 रुपए की पेंशन दी जाती है. योजना का लाभ मुख्यतः 4 वर्गों के लोगों को ही दिया जाता है. प्रतिमाह 5 तारीख को योजना की राशि लाभुक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।