Ranchi News : यूरोपियन पीएचडी फेलोशिप के लिए सत्यम चयनित

Ranchi News: सत्यम का चयन यूरोप के प्रतिष्ठित मैरी स्कोलोडोव्स्का-क्यूरी एक्शन्स (एमएससीए) से पीएचडी फेलोशिप के लिए किया गया है.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 20, 2025 11:50 PM
feature

रांंची. चितरपुर (रामगढ़) के नागेंद्र प्रसाद वर्मा के पुत्र सत्यम का चयन यूरोप के प्रतिष्ठित मैरी स्कोलोडोव्स्का-क्यूरी एक्शन्स (एमएससीए) से पीएचडी फेलोशिप के लिए किया गया है. उन्हें पूरे विश्व में पांचवां स्थान मिला है. भारत से इस फेलोशिप के लिए दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है. इसमें सत्यम झारखंड के पहले छात्र हैं.

शोध करने का मौका मिलेगा

सत्यम चितरपुर के लहेरी टोला के रहनेवाले हैं. इस फेलोशिप से सत्यम को इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ नेपल्स में सस्टेनेबल रियल एस्टेट फाइनेंस में शोध करने का मौका मिलेगा. साथ ही दुनिया के शीर्ष विवि जैसे इटीएच स्विट्जरलैंड यूनिवर्सिटी, कॉलेज लंदन और प्रतिष्ठित वित्तीय संस्थानों जैसे जेएलएल और राबो बैंक के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा. पूरे विश्व में हजारों विद्यार्थियों ने इस फेलोशिप के लिए आवेदन भरा था. इसमें पूरे विश्व से मात्र 13 शोधकर्ताओं का चयन हुआ है, जिसमें सत्यम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यूरोपीय आयोग के साथ मिल कर 2050 तक यूरोपीय आवास क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त और कार्बन न्यूट्रल बनाने के तरीकों पर शोध करने का अवसर मिलेगा.

कई बैंकिंग संस्थानों में कार्य करने का प्रस्ताव आया

उन्होंने बताया कि उनके पास कई बैंकिंग संस्थानों में कार्य करने का प्रस्ताव आया है. इससे पूर्व सत्यम ने जर्मनी के शीर्ष विवि टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ मुनीच से मास्टर किया है. आइआइइएसटी सिबपुर कोलकाता से इंजीनियरिंग एवं रजरप्पा के डीएवी पब्लिक स्कूल व सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version