सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : झारखंड सरकार किशारियों को कर रही समृद्ध, जानें कैसे उठाएं लाभ

झारखंड सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक तौर पर समृद्ध कर रही है. पहले चरण में साढ़े पांच लाख से अधिक छात्राओं को सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी. राज्य की नौ लाख छात्राओं को आर्थिक लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

By Samir Ranjan | January 3, 2023 4:36 PM
feature

Jharkhand News: तीन दिसंबर को देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती है. झारखंड की हेमंत सरकार राज्य की नौ लाख छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस योजना के तहत झारखंड सरकार 8वीं से 12वीं की छात्राओं को नकद सहायता राशि दे रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस योजना के तहत पहले चरण में 5,52,685 छात्राओं के बीच कुल 2,192,991,500 रुपये की राशि आवंटित किया गया. सरकार का लक्ष्य नौ लाख छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान लाना है.

साढ़े पांच लाख से अधिक किशोरियों को इस योजना से जोड़ा गया

इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें नमन करते हुए उनके संघर्ष को याद किया. उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. कहा कि उनके संघर्ष को सम्मान देते हुए अब तक झारखंड की 5.5 लाख से अधिक गरीब किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया है.

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत बालिका शिक्षा पर जोर दिया गया है. बाल विवाह प्रथा को खत्म करने, उच्चतर कक्षाओं की बालिकाओं के शैक्षणिक खर्च में सहयोग कर उनके स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने आदि का प्रयास किया गया है. किशोरियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, किशोरियों के स्वास्थ्य एवं वैयक्तिक स्वच्छता कके लिए सहायता एवं किशोरियों को अपने जीवन के संबंध में स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.

Also Read: क्या है झारखंड सरकार द्वारा लागू सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना? ऐसे उठा सकते हैं इसका लाभ

इस प्रकार मिलेगी आर्थिक सहायता

– कक्षा आठ में एडमिशन में छात्राओं को 2500 रुपये मिलेंगे

– कक्षा नौ में दाखिला लेने पर छात्राओं को राज्य सरकार 2500 रुपये प्रति छात्रा दे रही है

– कक्षा 10वी से लेकर 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति छात्रा 5000-5000 रुपये दिये जा रहे हैं

– 18 से 19 वर्ष आयु की छात्राओं को राज्य सरकार एकमुश्त अनुदान 20,000 रुपये से लाभान्वित कराया जा रहा है.

कैसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ लेने को इच्छुक छात्राओं को आवेदन करना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in पर जाकर पीडीएफ प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं. इस आवेदन को भरकर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version