सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : झारखंड की 6.5 लाख से अधिक किशोरियों को मिल रहा लाभ, 9 लाख का टारगेट

झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल की उम्र तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी. इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा.

By Samir Ranjan | March 10, 2023 5:48 PM
feature

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है. इसके तहत राज्य सरकार 19 साल पूरे होने तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये देगी. सरकार ने राज्य की नौ लाख छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आर्थिक लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वर्तमान में छह लाख 51 हजार से अधिक किशोरियों को इस योजना से जोड़ा गया है.

इस योजना के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट

देश की पहली महिला शिक्षिका, महान समाज सेविका सावित्रीबाई फुले के नाम से शुरू हुई सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ राज्य की किशोरियों को दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इसका उद्देश्य राज्य से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को खत्म करते हुए महिला सशक्तीकरण और शिक्षा को बढ़ावा देना है.

किन छात्राओं को मिलेगा लाभ

राज्य सरकार किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं को शिक्षा से जोड़ते हुए उनमें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में जुटी है. इस योजना के तहत राज्य सरकार आठवीं और नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500-2500 रुपये प्रति छात्रा मिलेगी. इसके अलावा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये की राशि मिलेगी. वहीं, जब छात्रा 18 से 19 साल की उम्र में पहुंचेगी, तो उन्हें एकमुश्त 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इस तरह से राज्य सरकार किशािरियों को 40 हजार रुपये देगी.

Also Read: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना : झारखंड सरकार किशारियों को कर रही समृद्ध, जानें कैसे उठाएं लाभ

ऐसे मिलेगी आर्थिक सहायता

– कक्षा आठ में प्रति छात्राओं को 2500 रुपये मिलेंगे

– कक्षा नौ में दाखिला लेने पर प्रति छात्रा 2500 रुपये मिलेंगे

– कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को प्रति छात्रा 5000-5000 रुपये दिये जा रहे हैं

– 18 से 19 वर्ष आयु की छात्राओं को राज्य सरकार एकमुश्त अनुदान 20,000 रुपये देगी.

कैसे करें आवेदन

किशोरियों इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने स्कूल के अलावा नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन प्राप्त कर सकती है. इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकती है. वहीं, आधिकारिक वेबसाइट jharkhand.gov.in पर जाकर वहां से पीडीएफ प्राप्त कर आवेदन भरकर इस योजना का लाभ उठा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version