आधा झारखंड नहीं जानता इस योजना के बारे में, बेटियों को मिलते हैं 40 हजार रुपए

Savitribai Phule Yojana : एक ऐसी योजना है जिसके तहत स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को राज्य सरकार 40 हजार रुपए देती हैं. लेकिन आज भी झारखंड की आधी आबादी इस योजना के संबंध में नहीं जानती.

By Dipali Kumari | March 9, 2025 4:11 PM
an image

Savitribai Phule Yojana| झारखंड में किशोरियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार कई सारी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाती हैं. इन्हीं में से एक ऐसी योजना है, जिसके तहत स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों को झारखंड सरकार 40 हजार रुपए देती है. योजना कई साल से चल रह है, लेकिन आधा झारखंड इस योजना के बारे में नहीं जानता है. फलस्वरूप वे इस बेहतरीन योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जानकारी के अभाव में बेटियां इस सरकारी योजना से वंचित रह जाती हैं. अगर आपको भी इस योजना के बारे में नहीं मालूम, तो परेशान न हों. आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप इस योजना का आसानी से लाभ ले सकते हैं. आपने छोटा सा काम कर लिया, तो आपकी बिटिया के बैंक अकाउंट में भी 40 हजार रुपए आने लगेंगे.

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत मिलते हैं पैसे

झारखंड सरकार सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को 40 हजार रुपए देती है. इस योजना का लाभ 8वीं कक्षा से मिलना शुरू होता है. इसमें कक्षा 8वीं और 9वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को 2500 रुपए दिये जाते है. 10वीं, 11वीं और 12वीं की छात्राओं को 5 हजार रुपए दिये जाते हैं. इसके बाद जब छात्रा 18 साल की हो जाती है, तो उन्हें एकमुश्त 20 हजार रुपए मिलते हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

किसको मिलता है सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

  • आवेदन करने वाली छात्रा झारखंड की स्थानीय निवासी हो.
  • आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल की छात्रा हो.
  • आवेदक के माता-पिता सरकारी कर्मचारी न हों और न ही रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हों.
  • आवेदक का बैंक या पोस्ट ऑफिस में आकाउंट होना जरूरी है.
  • 18 वर्ष होने पर आवेदक का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है.
  • अंतिम किस्त पाने के लिए आवेदक को 19 साल से पहले ही आवेदन करना होगा.

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए चाहिए ये दस्तावेज

  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बालिका का बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आंगनबाड़ी संचालिका से आवेदन पत्र लें.
  • आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
  • अब आपको इस पत्र को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में जाकर जमा करना होगा. आप चाहें, तो आंगनबाड़ी संचालिका के पास भी आवेदन जमा कर सकते हैं.
  • ऑफलाइन के अलावा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के किसी नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :

Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक

प्रज्ञा केंद्र संचालक के साथ मिलकर किया खेल, 112 लाभुकों की राशि गयी एक ही खाते में, मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version