Sawan 2024: देश का एकमात्र धार्मिक स्थल जहां फहराया जाता है राष्ट्रीय ध्वज, सावन में उमड़ती है भीड़
मान्यता है कि रांची के पहाड़ी मंदिर की उत्पति हिमालय से भी करोड़ों वर्ष पहले हुई थी. यह देश का एकमात्र और दुनिया का ऐसा दूसरा धार्मिक स्थल है, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है.
By Akansha Verma | July 21, 2024 3:18 PM
रांची : सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. देवघर की तरह रांची के पहाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. जहां हर साल लाखों की संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक करने आते हैं. रांची पहाड़ी मंदिर की विकास समिति ने 21 जुलाई को रविवार के दिन श्रावणी महोत्सव का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है. यह कार्यक्रम दोपहर 4 बजे आयोजित होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इस मंदिर का इतिहास क्या है. अगर नहीं तो हम आपको इसके बारे आज पूरी जानकारी देंगे.
यहां फहराया जाता है राष्ट्रीय ध्वज
मान्यता है कि इस मंदिर उत्पति हिमालय से भी करोड़ों वर्ष पहले हुई थी. यह देश का एकमात्र और दुनिया का ऐसा दूसरा धार्मिक स्थल है, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. पहाड़ी मंदिर के अलावा वेटिकन सिटी में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने की परंपरा रही है. इसके अलावा एक और दिलचस्प तथ्य ये है कि आदिवासी समुदाय के लोग पहाड़ी बाबा के दर्शन करने से पहले नाग देवता की पूजा करते हैं. आदिवासी समुदाय प्राचीन काल से ही नाग देवता की पूजा करते आ रहे हैं.
खूबसूरत नजारा देखना हो तो नहीं मिलेगी इससे बेहतर जगह
वहीं, अगर आपको पूरे रांची शहर का खूबसूरत नजारा देखना हो ते इससे शानदार आपको नहीं मिलेगी. क्योंकि यहां से पूरे शहर खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. वहीं, पर्यावरण प्रेमियों को यह अपनी ओर खींचती है. क्योंकि मंदिर परिसर के आस- पास अलग प्रकार के हजार से अधिक वृक्ष हैं. साथ ही यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का अनुपम सौंदर्य भी देखा जा सकता है.
विधि विधान के साथ होगी सावन महोत्सव की शुरुआत
रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने सावन महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. विधि-विधान के साथ संध्या 4 बजे इसकी शुरूआत हो जाएगी. वहीं जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए भी पेयजल का उत्तम प्रबंध किया गया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।