पहाड़ी मंदिर में सावन महोत्सव व भक्ति जागरण आज

धीरज पांडेय और स्वीटी बंसल देंगे भक्ति प्रस्तुति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By DINESH PANDEY | August 1, 2025 6:04 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी़

खलारी के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर परिसर में शनिवार की शाम ’सावन महोत्सव भक्ति जागरण’ का भव्य आयोजन किया जायेगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएसपी की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई़ जिसमें महोत्सव की व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से जायजा लिया गया. बैठक में खलारी पुलिस उप अधीक्षक आरएन चौधरी और थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक जयदीप टोप्पो ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये़ भक्ति जागरण के लिए धनबाद की प्रसिद्ध ‘पांडेय जागरण मंडली’ खलारी आ रही है. मंडली के साथ महुआ चैनल के लोकप्रिय गायक धीरज पांडेय और गायिका स्वीटी बंसल अपनी प्रस्तुति देंगे. राजू हलचल की विशेष धार्मिक झांकी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगा. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम शनिवार की शाम छह बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा. श्रद्धालुओं के लिए वाटरप्रूफ पंडाल और बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी है. बैठक में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सिदेश्वर प्रसाद, धीरेन्द्र प्रसाद, नंदू मेहता, रमेश्वर सिंह, अनिल पासवान, शिबू तुरी, अवध प्रसाद गुप्ता, पृथ्वी सिंह, उदय यादव, पप्पू सिंह, हरिप्रसाद गुप्ता, शंभू दास, भूपनाथ साहू, दिलीप मेहता, रमेश गिरि आदि उपस्थित थे.

धीरज पांडेय और स्वीटी बंसल देंगे भक्ति प्रस्तुति, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

01 खलारी 03:- भक्ति जागरण आयोजन की समीक्षा बैठक में उपस्थित डीएसपी, इंस्पेक्टर व कार्यकर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version