Ranchi News : गुरु आदित्य योग के शुभ संयोग में 11 जुलाई से शुरू होगा सावन

सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हाेगी. चंद्र प्रधान इस माह में भगवान शिव की पूजा को महत्वपूर्ण और प्रभावकारी माना जाता है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 3, 2025 12:59 AM
an image

भगवान शिव की पूजा से सभी रोग, विकार और क्लेशों से मिल सकता है छुटकारा

इस बार चार सोमवारी व्रत पड़ रहे हैं. सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई (शुक्रवार) को स्नान-दान और व्रत की पूर्णिमा से होगी. इस दिन रात्रि 1:48 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी, जिसके बाद प्रतिपदा लगेगी. 11 जुलाई रात्रि 1:59 बजे तक प्रतिपदा का मान रहेगा. इस दिन से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक आरंभ हो जायेगा, जो पूरे महीने विशेष रूप से शुभ माना गया है. श्रद्धालु यदि प्रतिदिन जलाभिषेक न कर सकें, तो प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव को जल अर्पित करने का विशेष फल बताया गया है. पहला सोमवारी 14 को है. दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 और अंतिम सोमवारी चार अगस्त को है. वहीं, नौ अगस्त शनिवार को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा. वहीं, 10 जुलाई को स्नान-दान व व्रत की पूर्णिमा है. इस मास में रुद्राभिषेक कराने और महामृत्युंजय मंत्र का जाप कराने का विशेष महत्व है. इसके अलावा अतिरुद्र, महारुद्र अथवा लघु रुद्र का पाठ करने का भी महत्व है. इसके अलावा पार्थिव शिव लिंग की पूजा का भी विशेष महत्व है. 25 जुलाई से इस मास का शुक्ल पक्ष शुरू हो जायेगा. इस पक्ष में अष्टमी तिथि की वृद्धि होने के कारण यह पक्ष 16 दिनों का है.

कृष्ण पक्ष में पड़नेवाले व्रत :

शुक्ल पक्ष में पड़नेवाले व्रत :

26 को स्वामी करपात्री महाराज की जयंती, 27 को मधुश्रावणी व हरियाली तीज, 28 वैनायकी गणेश चतुर्थी व्रत, 29 नागपंचमी, 31 गोस्वामी तुलसीदास महाराज की जयंती, चार अगस्त झूलन यात्रा प्रारंभ, पांच पुत्रदा एकादशी, छह को प्रदोष व्रत, आठ को व्रत की पूर्णिमा व नौ को स्नान दान की पूर्णिमा व रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा. इस दिन दिन के 1.23 बजे तक पूर्णिमा है. आठ को दिन के 1.41 के बाद से पूर्णिमा लग रहा है. इस कारण इस दिन व्रत की पूर्णिमा का मान्य रहेगा.

पहाड़ी मंदिर में अरघा से होगा जलाभिषेक

पहाड़ी मंदिर में सावन सोमवारी पर अरघा से जलाभिषेक होगा. मंदिर समिति की ओर से प्रत्येक सोमवार को अरघा लगाया जायेगा. नागपंचमी को भी भक्तों की होनेवाली भीड़ को देखते हुए अरघा लगाया जायेगा. श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने के लिए कोई परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त जल व प्लास्टिक के लोटा की व्यवस्था की गयी है. वहीं, विश्वनाथ मंदिर व महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों के बाहर भी जल की व्यवस्था रहेगी. वहीं, प्रत्येक सोमवार को मुख्य प्रवेश द्वार के बगल से मुख्य मंदिर के लिए भक्तों को जाना होगा. वहीं, मुख्य सीढ़ी से उन्हें बाहर आना होगा. इसके अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से लेकर पुलिस बल व वोलेंटियर तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी की मदद से निगरानी की जायेगी ताकि भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. पहाड़ी मंदिर में सावन की तैयारी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में चार जुलाई को समाहरणालय परिसर में शाम साढ़े चार बजे से बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version