Ranchi Municipal Corporation News : नगर निगम में करनी है शिकायत, तो स्कैन करें क्यूआर कोड

सावन में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम ने शहर की प्रमुख जगहों पर क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया है. श्रद्धालु या आमलोग क्यूआर कोड को स्कैन कर नगर निगम में सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 22, 2025 1:20 AM
an image

रांची. सावन में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रांची नगर निगम ने शहर की प्रमुख जगहों पर क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया है. श्रद्धालु या आमलोग क्यूआर कोड को स्कैन कर नगर निगम में सीधे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. पहले चरण में निगम की ओर से पहाड़ी मंदिर, रांची रेलवे स्टेशन, अपर बाजार, कडरू समेत शहर की कई प्रमुख जगहों व सार्वजनिक शौचालयों पर ये क्यूआर कोड लगाये गये हैं.

स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई व जलजमाव के संबंध में दर्ज कर सकते हैं शिकायत

शिकायत करनेवाले को अपने स्मार्ट फोन के स्कैनर से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा. ऐसा करते ही नगर निगम की वेबसाइट खुल जायेगी. यहां शिकायतकर्ता से उसका नाम और मोबाइल नंबर मांगा जाता है. इसमें समस्या से जुड़ी हुए अलग-अलग कैटेगरी दी गयी है. साथ ही इसमें फोटो और वीडियो अपलोड करने की भी सुविधा दी गयी है. शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटा के अंदर शिकायत को दूर करा लिया जायेगा. वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु सड़कों पर स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने, सड़कों पर नाली का पानी या जलजमाव, सड़क पर कचरा, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई या उसमें होनेवाली अन्य परेशानी के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

आज आठ वार्डों में होगी फॉगिंग, हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करायें शिकायत

बरसात में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए रांची नगर निगम की ओर से रोस्टर के हिसाब से फॉगिंग की जा रही है. इसके तहत मंगलवार को वार्ड नंबर तीन, 12, 21, 23, 35, 40, 46 व 52 नंबर वार्ड में फॉगिंग की जायेगी. इस संबंध में नगर निगम ने इन वार्ड के निवासियों से अपील की है कि अगर उनके भी मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप है, तो इसके लिए वे निगम के हेल्पलाइन नंबर-18005701235 नंबर पर शिकायत दर्ज करायें. उनके क्षेत्र में भी फॉगिंग करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version