पिपरवार. राजकीयकृत 10 प्लस टू उच्च विद्यालय, बचरा में (बचरा हाइस्कूल) में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पिपरवार जीएम संजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय, पिपरवार विकास विद्यालय किचटो, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरटोला, डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेंती व बचरा हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गीत प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह का आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. समारोह के अंत में प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, कांग्रेस नेत्री गुंजन कुमारी सिंह, भाजपा नेत्री रीना देवी, सांसद प्रतिनिधि, रवींद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, लक्ष्मण मंडल, प्रधानाध्यापक महेंद्र पासवान सहित कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें