मैक्लुस्कीगंज. आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के तत्वावधान में नशा मुक्ति को लेकर प्रभातफेरी निकाली गयी. झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राजव्यापी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान आदर्श उच्च विद्यालय, मैक्लुस्कीगंज परिसर से शुरू होकर हेसालौंग गांव, धुर्वामोड़ कोनका आदि जगहों का भ्रमण कर पुनः विद्यालय पहुंचा. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने हाथों में नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन व बैनर लेकर लोगों को नशा के दुष्प्रभाव की जानकारी दी. प्रधानाचार्य आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि नशा का सेवन कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण देता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश यादव, एडवर्ड मरांडी, सुधीर पांडेय, राधा कुमारी, निर्मल कुजूर, अनिल कुमार, लखन प्रसाद साहू, मनोज कुमार दुबे, मनोहर महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें