झारखंड में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं 13 जनवरी तक रहेंगी बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
School Closed In Jharkhand: शीतलहर के कारण झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है.
By Guru Swarup Mishra | January 4, 2025 11:05 PM
School Closed In Jharkhand: रांची-झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से आठवीं तक की कक्षाएं सात से 13 जनवरी तक बंद रहेंगी. शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है. कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. इससे पहले रांची जिले के सभी कोटि के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छह और सात जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. कड़ाके की ठंड को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से ये आदेश शनिवार को जारी किया गया था.
कड़ाके की सर्दी से बच्चो को मिलेगी राहत
झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने केजी से आठवीं तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है, ताकि छोटे-छोटे बच्चों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिल सके. बच्चों को सुबह-सवेरे स्कूल जाना पड़ता है. शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और रूह कंपाने वाली ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में केजी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को सात जनवरी से 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
कक्षा नौ से 12 की कक्षाएं चलती रहेंगी
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शनिवार को 13 जनवरी तक के अवकाश का पत्र जारी किया गया है. कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह चलती रहेंगी. शिक्षक पहले की तरह विद्यालय जाएंगे और स्कूल के कार्य संपन्न करेंगे. मौसम विभाग ने लोगों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचने की अपील की है. शिक्षा विभाग ने मौसम के मिजाज को देखते हुए बच्चों के हित में एक सप्ताह स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।