रांची के चुटिया से दिन-दहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण, रामगढ़ के इस इलाके से हुई बरामद

School Girl Kidnapped in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में दिन-दहाड़े एक नाबालिग छात्रा के अपहरण से हड़कंप मच गया. तीन राउंड फायरिंग के बाद नकाबपोश बदमाश ई-रिक्शा से स्कूल की जा रही 9 साल की बच्ची को उठा ले गये. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. आपसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया. पुलिस की तत्परता से डरकर अपराधी बच्ची को कुज्जू में छोड़कर भाग खड़े हुए.

By Mithilesh Jha | July 30, 2025 2:24 PM
an image

School Girl Kidnapped in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार 30 जुलाई को एक नाबालिग स्कूली छात्रा का अपहरण कर लया गया. बच्ची सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान उसका अपहरण हआ. पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, जांच शुरू कर दी गयी. थोड़ी ही देर बाद अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़कर भाग गये.

रांची के सिटी डीएसपी ने की अपहरण की पुष्टि

रांची के सिटी डीएसपी कुमार वी रमन ने कहा कि चुटिया थाना क्षेत्र से आज 30 जुलाई 2025 की सुबह एक नाबालिग छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया. उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी.

ई-रिक्शा को रोककर जबरन बच्ची को उठाया

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कार में आये कुछ युवकों ने ई-रिक्शा के आगे अपनी कार खड़ी कर दी. इसके बाद लड़की को जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर भाग गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से हुआ अपहरण

नाबालिग छात्रा के अपहरण की घटना राजधानी रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से हुई. बच्ची की उम्र 9 साल बतायी जाती है. अपराधियों ने जिस कार का अपहरण के लिए इस्तेमाल किया, उस पर फर्जी नंबर लगी थी. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से डरकर अपहरणकर्ता बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर भाग खड़े हुए. बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है.

बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित, पुलिस जांच में जुटी

बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद वे सुजाता चौक की ओर फरार हो गये. अपहरण के लिए इस्तेमाल की गयी कार का मालिक गोपाल सिंह है.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: बोल बम के नारे से गुंजायमान बाबाधाम, 20वें दिन श्रद्धालु कर रहे जलार्पण

रात के 12 बजे शहर में घुसा हाथी, जमकर मचाया उत्पात, शौच करने गये युवक की ऐसे बची जान

IMD Alert: झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन से पहले धनबाद में आइजी ने की सुरक्षा की समीक्षा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version