School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी, स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

School Time Change: झारखंड में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. 12वीं तक की कक्षाएं अब 7 से 11:30 बजे तक ही चलेंगी.

By Mithilesh Jha | June 19, 2024 1:27 PM
an image

School Time Change: झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है. भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बुधवार (19 जून) को इसका आदेश जारी किया. सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने यह आदेश जारी किया है.

केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक चलेंगी

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि झारखंड में पड़ रही गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है. केजी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक ही संचालित होंगी. कहा गया है कि अगले आदेश तक स्कूलों की टाइमिंग यही रहेगी.

निजी स्कूलों का संचालन प्रबंधन के दिशा-निर्देश से होगा

विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, निजी स्कूलों का संचालन संबंधित स्कूल के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि पूर्व में जारी आदेश को संशोधित समझा जाए. इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है. कहा गया है कि विभागीय प्रभारी सचिव की सहमति से यह आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand Weather: झारखंड में संताल परगना के रास्ते 2 दिन देरी से आएगा मानसून, रांची में इस दिन से होगी बारिश

झारखंड के 10 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार

बता दें कि झारखंड के 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड या उससे अधिक है. राजधानी रांची समेत कई जिलों का तापमान सामान्य से बहुत अधिक है. डालटेनगंज का अधिकतम तापमान तो सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक है. रांची का उच्चतम तापमान 37.5 डिग्री सेंटीग्रेड है, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर का अधिकतम पारा 38.2 डिग्री है, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. चाईबासा का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: फिर भीषण गर्मी की चपेट में झारखंड, स्कूलों के समय बदले, जानें कब होगी मानसून की बारिश

Jharkhand Weather Forecast: रांची, गुमला, खूंटी समेत कई जिलों में बदल रहा है मौसम, गरज के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version