
Ranchi News | तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार : रांची के तमाड़ स्थित सीएचसी में एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा अचौक निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने चार डॉक्टर और एक सहायक को ड्यूटी से गैर हाजिर पाया. इस पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने सभी को कारण बताओ का नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे SDM
जानकारी के अनुसार, रांची जिला के तमाड़ प्रखंड सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू सह सहायक निर्वाचक नामांकन पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा ने की. कार्यक्रम में तमाड़ प्रखंड के बीएलओ, पर्यवेक्षक, अमीन और आवास समन्वयकों को नक्शा, मुख्य मानचित्र और स्थल सीमांकन की विस्तृत जानकारी दी गई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा ने तमाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी में भारी अनियमितता पायी गयी. चार चिकित्सक एवं एक प्रधान सहायक ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए. एसडीएम बेसरा ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों को कारण बतओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.
SDM ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान जिन कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें डॉ सिम्मी स्मिता मिंज, डॉ निखत परवीन, डॉ इंद्रजीत मेहता, डॉ. सुनीता प्रेमा एक्का और प्रधान सहायक शंकर टिर्की शामिल हैं. नोटिस के साथ ही एसडीएम ने लापरवाह चिकित्सकों को भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई करने की की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें
खुशखबरी: सदर अस्पताल में मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत, कम कीमत में सीटी स्कैन और MRI जांच