Muharram: मुहर्रम पर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 1000 जवान होंगे तैनात, ड्रोन और CCTV से निगरानी
Muharram: राजधानी रांची में मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. शहर में 1000 जवानों को तैनात किया जायेगा. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से जुलूस की निगरानी होगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जायेगी.
By Rupali Das | July 5, 2025 7:56 AM
Muharram: झारखंड में छह जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. इसे लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिला प्रशासन ने मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था में 1000 जवानों की तैनाती की है. रैपिड एक्शन फोर्स, रैपिड एक्शन पुलिस, इको टीम, टियर गैस पार्टी, रंगीन पानी का टैंकर, ब्रज वाहन और फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है. निगरानी के लिए ड्रोन और वीडियो कैमरे का भी इस्तेमाल होगा. उपद्रवियों पर कार्रवाई की जायेगी और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव
इधर, मुहर्रम को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में भी आंशिक बदलाव किये गये हैं. विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस के दौरान निजी व यात्री वाहनों का परिचालन सुबह 10:00 बजे से जुलूस के खत्म होने तक प्रभावित रहेगा.
वहीं, जेबीवीएनएल ने राज्यभर के सभी अभियंताओं को मुहर्रम के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने और एसओपी का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. इसी आलोक में रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।