HEC News : एचइसी मुख्यालय पर कामगारों का अर्द्धनग्न प्रदर्शन, सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की
आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन के 21वें दिन सोमवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. सप्लाई कर्मियों ने नेहरू पार्क से रैली निकाली.
By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 22, 2025 1:03 AM
रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन के 21वें दिन सोमवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. सप्लाई कर्मियों ने नेहरू पार्क से रैली निकाली और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एचइसी मुख्यालय के गेट के समक्ष पहुंचे. यहां पहले से तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया. इससे सप्लाई कर्मी आक्रोशित हो गये और जवानों के साथ उनकी हल्की धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद सप्लाई कर्मी सड़क पर ही बैठ गये, जिससे सड़क जाम हो गयी. वहीं, प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए दिलीप सिंह ने कहा : मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 25-30 वर्षों से काम करते आ रहे विस्थापित, मृत कर्मचारी के आश्रित काम कर रहे है. जिन्हें आज के समय में स्थाई होना चाहिए था, लेकिन प्रबंधन आउटसोर्सिंग एजेंसी के अधीन करना चाहती है.
सप्लाई कामगारों को नहीं देखना चाहते भेल से आये निदेशक
समिति के मनोज पाठक ने कहा : भले से आये एचइसी के निदेशक सप्लाई कामगारों को देखना नहीं चाहते हैं. इनकी रणनीति सप्लाई कामगारों की सुविधाएं काटने और उसके बाद आउटसोर्सिंग एजेंसी के जरिये बाहर का रास्ता दिखाने की है. पूर्व में जो सुविधाएं मिली रही हैं, प्रबंधन उन्हें यथाशीघ्र लागू करे. समिति के प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रबंधन अगर वार्ता के लिए नहीं बुलाता है और मांगें पूरी नहीं करता है, तो विस्थापित तीर-धनुष लेकर एचइसी मुख्यालय का घेराव करेंगे और किसी भी अधिकारी को मुख्यालय में घुसने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन शांतिपूर्ण आंदोलन से समझने वाला नहीं है.
भेल से आये निदेशकों को सप्लाई कर्मियों से कोई लेना-देना नहीं
एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा नहीं चलनेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।