नहीं रहे झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह, राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक

झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह नहीं रहे. आज रविवार को रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे पिछले 10 महीने से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य ने इनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

By Guru Swarup Mishra | August 3, 2025 2:55 PM
an image

रांची-झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का आज निधन हो गया. वे पिछले 10 महीने से लंग्स कैंसर से पीड़ित थे. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज रविवार को रांची के सैमफोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दोपहर साढ़े तीन बजे कोकर स्थित उनके आवास से शवयात्रा अंतिम संस्कार के लिए निकलेगी. इनके निधन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत अन्य ने गहरा शोक जताया है.

हरिनारायण सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद-राज्यपाल


झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने अपने दीर्घ पत्रकारिता जीवन में निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ समाज और राज्य की सेवा की. शोकाकुल परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की है. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

ये भी पढ़ें: झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 अगस्त से रांची में सेना भर्ती रैली

पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति-मुख्यमंत्री


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन का दुखद समाचार मिला. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दें.

निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं-नेता प्रतिपक्ष


नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन की सूचना से अत्यंत व्यथित हूं. उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दशकों तक समाज की सेवा की. उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें.

कौन थे हरिनारायण सिंह?


वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने प्रभात खबर और दैनिक हिंदुस्तान में स्थानीय संपादक (रांची संस्करण) के रूप में कार्य किया. वे फिलहाल आजाद सिपाही के संपादक थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: Ranchi Crime News: अपने दो बच्चों के साथ महिला ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटका मिला तीनों का शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version