रांची : लोक अदालत में 45.91 करोड़ रुपये का सेटलमेंट, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मुकदमों का हुआ निपटारा

रांची में झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश में भूमि और राजस्व संबंधी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस लोक अदालत में कुल 45.91 करोड़ रूपये का सेटलमेंट हुआ.

By Kunal Kishore | June 29, 2024 6:05 PM
feature

Table of Contents

रांची : झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति-सह-कार्यपालक अध्यक्ष, झालसा, जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद के दिशा-निर्देश तथा माननीय न्यायायुक्त-सह-अध्यक्ष डालसा, रांची के मार्गदर्शन में भूमि व राजस्व संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया.

लोक अदालत में कुल 13 बेंचों का किया गया था गठन

इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 13 बेंच बनाए गए थे. जिनमें दो बेंच न्यायिक दंडाधिकारियों व 11 बेंच कार्यपालक दंडाधिकारी के लिए बनाया गया था. यह विशेष लोक अदालत भूमि व राजस्व, भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, मुआवजा व इससे संबंधित अन्य मामलों को जल्द निपटाने के लिए आयोजित की गयी थी. 25 जून को सभी अंचल कार्यालय एवं सीसीएल रांची में डालसा, रांची के द्वारा अधिक-से-अधिक वादों के निस्तारण के लिए कैंप भी लगाया गया था.

45.91 करोड़ रुपये का हुआ सेटलमेंट

यह लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया और इसमें भूमि व राजस्व से संबंधित कुल 1,41,559 वादों का निस्तारण किया गया. लोक अदालत में कुल 45,91,70,121 रुपये का सेटलमेंट भी किया गया. इस विशेष लोक अदालत में अन्य मामलों को छोड़कर मुख्य मामले दाखिल खारिज से संबंधित कुल 23499 मामलों का निस्पादन हुआ. भूमि अधिग्रहण से संबंधित 53 मामलों का निस्पादन किया गया, जिसमें क्षतिपूर्ति की राशि 8,19,82,302 लाभूकों के बीच वितरित की गयी. कोल बियरिंग से संबंधित 15 वादों में करीब 90 लाभुकों के बीच 2,55,95,680 रूपये का चेक का वितरण भी किया गया. सी.आर.पी.सी की धारा 107, 144, 145, 147 से संबंधित 1032 वादों को निस्पादन भी इस विशेष लोक अदालत में किया गया. इसके अलावा सर्टिफिकेट वादों में 14 वादों का निस्पादन किया गया.

Also Read : Cyber Crime: देवघर से 16 साइबर अपराधी अरेस्ट, ठगी का तरीका जानकर पीट लेंगे अपना माथा

Also Read : गिरिडीह : दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक का शव पहुंचा घर, गांव में तनाव , पुलिस ने डाला डेरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version