जमीन विवाद के सात फरियादियों ने दी अर्जी

प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 16, 2025 10:32 PM
an image

रातू.

प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जमीन विवाद के सात मामले आये. फरियादियों से आवेदन लिये गये. उन्हें अगली तिथि को सुनवाई का भरोसा दिया गया. मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार, पुलिस निरीक्षक रामनारायण सिंह, अवर निरीक्षक उमेश सिंह, अवधेश पाठक, विशेश्वर कुमार, छोटू कुमार, नवीन शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, जुल्फिकार अली, सीआइ शरफराज अहमद व सभी राजस्व उप निरीक्षक मौजूद थे.

कांके.

पिस्कानगड़ी.

नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कुल 17 मामले आये. जिसमें नौ मामला सीओ और दो मामला बीडीओ को सौंपा गया. दो मामले को ऑन स्पॉट निबटाया गया. मौके पर नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

शिविर में 22 मामलों का निबटारा

मेसरा.

इटकी.

इटकी थाना परिसर में बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कुल तीन आवेदन आये. इनमें आपसी विवाद एक और एक जमीन का मामला आया. जिसका ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं एक मामला जमीन स्वामित्व को लेकर आया, जिसे सीओ के पास अग्रसारित कर दिया गया. मौके पर बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआइ विवेक दुबे, एएसआइ मणिभूषण, बीके हेंब्रम, पीएलवी अजय गोप सहित अन्य मौजूद थे.

अनगड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version