Jharkhand Weather|झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठिठुरन बढ़ गई है. गांव से लेकर शहर तक में प्रशासन की ओर से अलाव जलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड मके तापमान में अभी और गिरावट होगी. अगले हफ्ते दो से तीन डिग्री तक तापमान गिर सकता है. इसके बाद कनकनी और बढ़ जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि प्रदेश में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड और प्रचंड हो जाएगा. 17 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सूबे में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि, कहीं बारिश नहीं होगी और मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. राजधानी रांची में 20 सितंबर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे. सुबह में कोहरा या धुंध भी रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच, तो न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान गढ़वा जिले में दर्ज किया गया. चाईबासा का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गढ़वा का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें