रांची, सतीश कुमार : राजधानी रांची स्थित कांके (गोंदा) डैम प्रदूषित हो गया है. शहर के विभिन्न नालों का गंदा पानी जाने से डैम में एल्गी व जलकुंभी का निमार्ण हो रहा है. गर्मी के मौसम में जलकुंभी के सड़ जाने व कचरे के कारण जलाशय में गाद भर रहा है. यही वजह है कि पहले कांके डैम से जलापूर्ति के लिए जलाशय के जलस्तर 2107 फीट तक पानी लिया था. वर्तमान में गाद भर जाने की वजह से 2112 फीट तक ही पानी जलापूर्ति के लिए लिया जा सकता है. इधर, डैम को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. डैम के पानी की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें