शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, प्राथमिकी

लोहरदगा जिला के सेन्हा का निवासी है आरोपी युवक

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | May 10, 2025 10:07 PM
an image

प्रतिनिधि, रातू.

सिमलिया नयांटोली निवासी युवती ने लोहरदगा जिले के सेन्हा बीआइडी बसाईरटोली के बिनेश्वर भगत के पुत्र दीपक भगत (21) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. उसने रातू थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपी फिलहाल हेहल पहाड़टोली में घर बनाकर रह रहा है. वह फरार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों में पहले दोस्ती और बाद में प्यार हो गया. दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया और हेहल पहाड़टोली स्थित घर पर उसे हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसने बहु बाजार में किराये पर कमरा लेकर 22 मार्च 2025 से 10 अप्रैल 2025 तक उसे अपने साथ रखा. इसके बाद से उसने पीड़िता से किनारा कर लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जानकारी के अनुसार मिलना-जुलना बंद किये जाने के बाद पीड़िता ने उससे संपर्क करने की कोशिश की. इस बीच वह उसके घर भी गयी. लेकिन, उसके परिवार वालों ने बात कराने से मना कर दिया. 15 अप्रैल को दीपक ने बहु बाजार वाले कमरे में बुलाकर उसे भूल जाने की न केवल सलाह दी, बल्कि गला दबाकर हत्या करने की भी धमकी दी. दो दिन पुन: दोनों की मुलाकात हुई, किंतु उसने पीड़िता से शादी करने से साफ इंकार कर दिया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version