पनामा में झारखंड के JMM सांसद सरफराज अहमद ने ऐसा क्या किया कि जमकर तारीफ करने लगे शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया. वहां के मंदिर में प्रतिनिधिमंडल ने प्रार्थना की. इस बाबात शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मुस्लिम साथी सरफराज अहमद को मंदिर में अपने हिंदू और सिख साथियों के साथ देखना काफी भावुक कर देने वाला था.

By Guru Swarup Mishra | May 28, 2025 4:07 PM
an image

रांची-कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद भी मौजूद थे. सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद सरफराज अहमद को हिंदू और सिख साथियों के साथ देखना भावुक करनेवाला था. उन्होंने सरफराज अहमद की जमकर तारीफ की.

पनामा में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का किया दौरा


कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में ऑल पार्टी डेलिगेशन ने पनामा में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया. वहां के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. पाकिस्तान को एक्सपोज करने के लिए डेलिगेशन ने पनामा का दौरा किया. सांसद शशि थरूर ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद की जमकर तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि मुस्लिम साथी सरफराज अहमद को मंदिर में अपने हिंदू और सिख साथियों के साथ शामिल होते देखना बहुत ही भावुक कर देने वाला था. जैसा कि उन्होंने बाद में लोगों से कहा कि जब बुलाने वालों को कोई ऐतराज नहीं, तो जाने वालों को ऐतराज क्यों होगा?

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में गरज के साथ झमाझम बारिश, 2 जिलों में 3 घंटे के अंदर बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी

पाकिस्तान को बेनकाब कर रहा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर करने के बाद भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भेजा गया है. इस दौरान भारत के रुख से भी उन्हें अवगत कराया जा रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पनामा पहुंचा. यहीं शशि थरूर ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: Crime News: पलामू में अपराधियों का तांडव, 2 हाइवा फूंका और चालक के साथ की मारपीट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version