Ranchi news : यौन उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत के लिए शी- बॉक्स सिस्टम शुरू

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सराहनीय प्रयास

By DEEPESH KUMAR | July 24, 2025 11:05 PM
an image

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस का सराहनीय प्रयास यौन उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी जा सकती है रांची. राज्य में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न सहित इससे जुड़े अन्य मामले में शिकायतकर्ता अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकें, इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार से शी- बॉक्स सिस्टम की शुरुआत की है. इसके लिये पुलिस मुख्यालय ने झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर एक लिंक उपलब्ध कराया है, जिसका नाम शी- बॉक्स पोर्टल रखा गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. जानकारी के अनुसार, भारत सरकार की ओर से इस शी- बॉक्स सिस्टम की शुरुआत की गयी थी. जिसके बाद गृह विभाग ने इसे लागू करने का निर्देश सभी विभाग के अधिकारियों को दिया था. ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने के बाद इसे संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया जायेगा. इस सिस्टम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य संगठित या गैर संगठित संस्था या संगठन में काम वाली महिलाओं व युवतियों को सहायता प्रदान करना है. कार्यस्थल पर महिला या युवती, जिन्हें उनके सहयोगी परेशान करते हैं या यौन उत्पीड़न करते हैं और उन्हें ऐसे मामले में शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है, इसे देखते हुए इस सिस्टम की शुरुआत की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version