रांची. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग राज्य के 17 जिलों में श्रमिकों के लिए शेड का निर्माण करायेगा. वर्ष 2025-26 में संबंधित जिलों में शेड बनाये जायेंगे, जिससे श्रमिकों को राहत मिलेगी. अब तक इन जिलों में शेड नहीं बने थे. ऐसे में नये वित्तीय वर्ष की योजना में इसे शामिल किया गया. योजना के तहत खूंटी, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, गिरिडीह, कोडरमा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गढ़वा, गुमला, सिमडेगा, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में शेड बनाये जायेंगे. शेष सात जिलों को योजना में शामिल नहीं किया गया है. इसके लिए कोष की व्यवस्था कर ली गयी है. जल्द ही निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें