झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के फिर अध्यक्ष बने शिबू सोरेन, दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन बोले, मजदूरों की बनें आवाज

Shibu Soren: झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के आठवें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे दिल्ली से ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूनियन ही मजदूरों की ताकत है. इसे मजबूत करें. मजदूरों की आवाज बनें. यूनियन की नयी कमेटी घोषित की गयी. शिबू सोरेन फिर इस यूनियन के अध्यक्ष बने.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 9:25 PM
an image

Shibu Soren: रांची-झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के आठवें केंद्रीय महाधिवेशन का आयोजन शनिवार को सीएमपीडीआई के रवींद्र भवन में किया गया. इसमें सांसद शिबू सोरेन को फिर से यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. यूनियन के सम्मेलन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूनियन ही मजदूरों की ताकत है. इसको मजबूत करें. मजदूरों की आवाज बनें. पहली बार शिबू सोरेन इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. यूनियन की नयी कमेटी घोषित की गयी. शिबू सोरेन फिर अध्यक्ष बने.

गरीबों के अधिकारों की लड़ाई में पार्टी हमेशा रही है साथ-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा से श्रमिकों, गरीबों व वंचितों के अधिकारों की लड़ाई में उनके साथ खड़ी रही है. हम आदिवासियों-मूलवासियों, श्रमिकों और विस्थापितों को उनका हक-अधिकार दिलाने के लिए काम करते रहेंगे. पार्टी की नींव ही संघर्ष और श्रमिक हितों पर टिकी है. संघर्ष की भावना और जमीनी जुड़ाव पहले की तरह कायम है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार देश-विदेश में संकट में फंसे श्रमिकों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है. उत्तराखंड, दुबई और ऑस्ट्रेलिया जैसे स्थानों से श्रमिकों को सुरक्षित वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बड़ा हादसा, दामोदर में बहा बिहार का युवक, नहीं मिला कोई सुराग

हाथ खींचने से आगे बढ़ते हैं, पैर खींचने से पीछे


विशिष्ट अतिथि उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि यूनियन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. संगठित रहने के बावजूद यूनियन को जिस तेजी से आगे जाना चाहिए था, नहीं जा रहा है. इसके कई कारण है. आज भी कोयला कंपनियों की कई इकाइयों के मजदूर हमारे साथ नहीं आ रहे हैं. इसके लिए चिंता करनी होगी. मजदूरों की आवाज बननी होगी. उनके सुख-दुख का साथी बनना होगा. यूनियन जिसको पदाधिकारी बना रहा है, उसको पूरा सहयोग करना होगा. हाथ खींचने से हम आगे बढ़ते हैं, लेकिन पैर खींचने से पीछे. यह समझना होगा.

नौ जुलाई के मजदूर आंदोलन को किया समर्थन

इस मौके पर तैयारी समिति के सदस्य फागू बेसरा ने कहा कि नौ जुलाई को मजदूर संगठनों का देशव्यापी आंदोलन है. इसमें हमारी यूनियन सक्रिय रूप से हिस्सा निभायेगी. यूनियन लगातार मजदूरों और विस्थापितों की लड़ाई रही है. निजीकरण का विरोध कर रहे हैं.

पहली बार गुरु जी नहीं ले रहे हैं हिस्सा


संविधान संशोधन समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि पहली बार गुरुजी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. गुरु जी इस यूनियन के अध्यक्ष हैं. यूनियन शुरू से विस्थापितों के अधिकार को लेकर संघर्ष करता रहा है. मजदूरों की आवाज प्रबंधन तक पहुंचायेंगे. इस मौके पर समारोह को विधायक मथुरा महतो ने भी संबोधित किया. कहा कि यूनियन को मजदूरों की आवाज बनानी है. इसके लिए मिलजुल कर काम करने की जरूरत है.

यूनियन का हुआ विलय

इस मौके पर जगन्नाथ महतो (अब स्व) द्वारा गठित यूनियन झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन का विलय झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन में किया गया. स्व महतो के पुत्र अखिलेश महतो ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिताजी भी हमेशा मजदूरों की लड़ाई लड़ते थे. हम इस लड़ाई को आगे बढ़ायेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एडमिट शिबू सोरेन की तबीयत अभी कैसी है? अस्पताल से संजय सेठ ने दिया लेटेस्ट अपडेट, बृंदा करात भी मिलीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version