Shibu Soren Birthday: गुरुजी के विचारों को हमेशा आत्मसात कर जेएमएम बढ़ रहा आगे : CM हेमंत सोरेन

दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज 79 साल के हो गये. उनके जन्मदिन पर केक काटा गया, वहीं मुख्यमंत्री समेत अन्य ने उनकी लंबी आयु की कामना की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि गुरुजी के विचारों को आत्मसात कर राज्य और झामुमो आगे बढ़ रहा है.

By Samir Ranjan | January 11, 2023 5:29 PM
feature

दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज 79 साल के हो गये. उनके जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार संग गुरुजी से आशीर्वाद लिया और केक काटा. वहीं, गुरुजी की पत्नी रूपी सोरेन ने उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समेत मुख्यमंत्री ने अपने पिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

धूमधाम से मनाया जा रहा गुरुजी का बर्थडे

दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज 79 साल के हो गये. उनके जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार संग गुरुजी से आशीर्वाद लिया और केक काटा. वहीं, गुरुजी की पत्नी रूपी सोरेन ने उन्हें केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता समेत मुख्यमंत्री ने अपने पिता को पुष्पगुच्छ भेंट कर ईश्वर से उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि गुरुजी के आशीर्वाद से राज्य में एक मजबूत सरकार चल रही है. राज्य की जनता का सहयोग और गुरुजी के आशीर्वाद का नतीजा है कि वर्तमान सरकार राज्य में विकास का नया आयाम लिख रही है. कहा कि बड़े पैमाने पर जनकल्याणकारी और सामाजिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हुए सरकार काम कर रही है.

मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि जो सपना गुरुजी समेत वीर शहीदों और आंदोलनकारियां ने देखा है, उनके सभी सपने को पूरा करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं. कहा कि यह राज्य आंदोलन की उपज है. वीर शहीदों के शहादत का यह राज्य है. वीरों और आंदोलनकारियों का यह प्रदेश देश में एक अलग पहचान बनाकर आगे निकल रहा है.

वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गुरुजी से आशीर्वाद लेते हमेशा स्वस्थ्य और खुश रहने की कामना की. उन्होंने गुरुजी का आशीर्वाद हमेशा बनाए रखने की बात कही. कहा कि गुरुजी के मार्गदर्शन में राज्य आगे बढ़ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version