Shibu Soren Death Reason: शिबू सोरेन के निधन की वजह क्या रही? कौन सी बीमारियां थीं गुरुजी को?
Shibu Soren Death Reason: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, झामुमो सुप्रीमो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे. झारखंड में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. दिशोम गुरु ने 4 अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की वजह क्या रही, यहां पढ़ें.
By Mithilesh Jha | August 5, 2025 12:11 PM
JharkhandShibu Soren Death Reason: दिशोम गुरु शिबू सोरेन नहीं रहे. आखिर क्यों हुआ उनका निधन? क्या बीमारी थी गुरुजी को? दरअसल, शिबू सोरेन जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे. शिबू सोरेन को कई पुरानी बीमारियां थीं. वह किडनी के रोग से पीड़ित थे. उन्हें डायबिटीज थी. हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद उन्हें हाल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. इसके बाद वह करीब एक महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहे.
डायलिसिस पर थे शिबू सोरेन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन डायलिसिस पर थे. उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी. जुलाई 2025 में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ था. अगस्त की शुरुआत में उनकी हालत फिर से गंभीर हो गयी. इसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी.
निधन के समय हेमंत सोरेन समेत पूरा परिवार था गुरुजी के पास
दिशोम गुरु का जब सर गंगाराम अस्पताल में निधन हुआ, तब उनके पास उनके पुत्र (Shibu Soren Son) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनकी पुत्रवधु और विधायक कल्पना सोरेन सहित पूरा परिवार वहां मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।