एमपी, एमएलए बन कर लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ता शिबू सोरेन परिवार, बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार का राजनीतिक उद्देश्य है, केवल पैसा कमाना और लूटना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2024 5:14 AM
feature

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर शिबू सोरेन परिवार पर निशाना साधा है. श्री मरांडी ने राज्य सभा चुनाव मामले में सीता सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस केस के शिकायतकर्ता में वह स्वयं शामिल रहे हैं. इस फैसले से शिबू सोरेन परिवार परिवार बेनकाब हो गया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला 2012 के राज्यसभा चुनाव से जुड़ा है, जिसमें झामुमो विधायक सीता सोरेन के ठिकानों से पैसे बरामद हुए थे. सीबीआइ ने उनके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज किया था. सीता सोरेन ने अपने बचाव में हाइकोर्ट में अपील की. हाइकोर्ट में याचिका रद्द होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में गठित सात जजों की संविधान पीठ ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कहा कि यह फैसला कई मिथक को तोड़ने वाला है. चाहे सदन हो या कहीं और यदि मामला आपराधिक है, तो आपराधिक ही माना जायेगा. कोई पैसा लेकर सवाल पूछे या वोट दे सभी आपराधिक हैं. श्री मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन परिवार ने इस मामले में इतिहास रचा है. एमपी, एमएलए बन कर शिबू सोरेन परिवार ने पैसा लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा है.

बाबूलाल मरांडी ने पूरे सोरेन परिवार को कटघरे में किया खड़ा

शिबू सोरेन परिवार का राजनीतिक उद्देश्य है, केवल पैसा कमाना और लूटना. इनकी राजनीति जनता के लिए नहीं, बल्कि परिवार के स्वार्थ की पूर्ति के लिए है.उन्होंने कहा कि यह परिवार पहले पैसा, जमीन, खान-खनिज लूटता है और फिर पकड़े जाने पर उसे वापस करने का नाटक करता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने पहले मुख्यमंत्री रहते अपने नाम खदान आवंटित किया, फिर उसे रद्द कर दिया. इसी प्रकार 8.5 एकड़ जमीन मामले में भी बातें जब उजागर हुई तो आनन-फानन में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए जमीन को मूल रैयत को वापस करने का प्रयास किया. श्री मरांडी ने कहा कि मनी लांड्रिंग तो यही होता है, जिसमें बेनामी संपत्ति अर्जित की जाती है. शिबू सोरेन तो लोकपाल को पुराना मामला बता कर रिलीफ की मांग कर रहे. उन्होंने कहा कि जब चोरी पकड़ी जायेगी, तभी सजा मिलती है. समय बीत जाने से अपराध कम नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन परिवार पहली दफा नहीं, बल्कि कई बार राज्यसभा चुनाव में पैसे की वसूली का रिकॉर्ड बना चुका है. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज भी मौजूद थीं.

झारखंड : स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान, मांगी जांच रिपोर्ट
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version