दिल्ली में 13 दिनों से एडमिट शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक, झारखंड में जारी है पूजा-अर्चना
Shibu Soren Health Update: दिशोम गुरु शिबू सोरेन 13 दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट हैं. विदेश के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही है. सोमवार को गुरुजी की बेहतर सेहत के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया. झारखंड के मंदिर, मस्जिद और चर्च में बेहतर स्वास्थ्य की कामना की जा रही है.
By Guru Swarup Mishra | July 1, 2025 6:09 AM
Shibu Soren Health Update: रांची-झामुमो के संस्थापक संरक्षक, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम शिबू सोरेन की तबीयत स्थिर है. वे 13 दिनों से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत हैं. 19 जून को पुत्रवधू कल्पना सोरेन उन्हें दिल्ली लेकर आयी थीं. इसके बाद अस्पताल में ही उनकी स्थिति गंभीर हो गयी थी. सोमवार को डॉक्टरों की टीम ने शिबू सोरेन के स्वास्थ्य का गहन परीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टरों ने कुछ आवश्यक जांच करायी. पिछले दिनों की तुलना में उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है. विदेश के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है. विशेषज्ञ डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क में हैं.
मंदिर, मस्जिद और चर्च में बेहतर स्वास्थ्य की कामना
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेहत को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में ही है. राज्यभर में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर उनके चाहने वाले लगातार पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मंदिरों, मस्जिदों और चर्च में शिबू सोरेन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की जा रही है.
राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर में अबुआ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने रुद्राभिषेक कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी. राजद कार्यकर्ताओं ने रिसलदार बाबा दरगाह में चादरपोशी कर दुआ मांगी. शिबू सोरेन का स्वास्थ्य जानने के लिए कई नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं. माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर गुरुजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने भी सीएम से मिलकर गुरुजी का हालचाल जाना. राज्य सरकार के मंत्री और विधायक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।