Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

Shibu Soren Health Update: झारखंड के पूर्व सीएम और झामुमो के राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की हालत फिलहाल स्थिर है. वे पैरालिसिस अटैक से जूझ रहे हैं. नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वह पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. वह आइसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर पूजा-अर्चना की जा रही है. सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन समेत झारखंड के कई मंत्री दिल्ली में हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 27, 2025 9:54 PM
an image

Shibu Soren Health Update: रांची-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की हालत फिलहाल स्थिर है. पैरालिसिस अटैक से जूझ रहे शिबू सोरेन का इलाज नयी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा है. वह पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. शिबू सोरेन के इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधन विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी परामर्श ले रहा है. वह आइसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर पूजा की जा रही है. अनुष्ठान किए जा रहे हैं.

शिबू सोरेन की सलामती की मांग रहे दुआ


झारखंड के विभिन्न हिस्सों में शिबू सोरेन को चाहने वाले उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. राजधानी रांची में कई जगहों पर उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना की गयी. झामुमो समर्थकों ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में अनुष्ठान किया. राज्य सरकार के कई मंत्री दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शुक्रवार को शिबू सोरेन को देखने दिल्ली पहुंचे. नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने दिल्ली पहुंचकर गुरुजी का हालचाल जाना है.

ये भी पढ़ें: ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश

रघुवर दास ने फोन पर सीएम हेमंत सोरेन से की बात


कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश संताल परगना में कार्यक्रम छोड़ दिल्ली के लिए रवाना हुए. पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में गुरुजी की देखभाल में लगा है. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पुत्रवधू कल्पना सोरेन, छोटे बेटे बसंत सोरेन पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय समेत कई नेता भी दिल्ली में जमे हुए हैं. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. रघुवर दास ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फोन पर बात भी की.

भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं, गुरुजी जल्द स्वस्थ हों-हेमंत


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि आज महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का ऐतिहासिक और पावन महापर्व होता है. हर साल मैं वहां उपस्थित होता था. अभी आदरणीय बाबा दिशोम गुरुजी अस्वस्थ हैं, इसलिए मैं रथयात्रा में शामिल नहीं हो पाया हूं. भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय गुरुजी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हम सभी के बीच आयें और हमेशा की तरह अपना आशीर्वाद बनाये रखें. भगवान जगन्नाथ सभी का कल्याण करें.

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version