रांची: झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में 18 सितंबर को दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. अब जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अदालत में शिबू सोरेन की याचिका पर 29 सितंबर को बहस होगी. गौरतलब है कि सोमवार को यह मामला सुनवाई के लिए लिस्टेड था, लेकिन कोर्ट की ओर से समय नहीं दिया गया. शिबू सोरेन की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और एडवोकेट प्रज्ञा सिंह बघेल दलील पेश कर रहे हैं. वहीं लोकपाल की ओर से सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता पक्ष रख रहे हैं. इससे पहले अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. इसी आदेश को अदालत ने अगली सुनवाई तक यानी 29 सितंबर तक के लिए मान्य करार दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें